Sat. Nov 16th, 2024

Asian Games: 634 खिलाडियों पर 262 सपोर्ट स्टाफ को एशियाड की हरी झंडी, वीवीएस लक्ष्मण और कानितकर भी जाएंगे

हांगझोऊ एशियाई खेलों में अब तक सबसे बड़ा भारतीय दल शिरकत करेगा। खेल मंत्रालय 634 खिलाडिय़ों को पहले ही मंजूरी दे चुका है। अब उसने इन खिलाडिय़ों पर 262 सदस्यीय प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ के दल को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस लिहाज से हांगझोई में भारत का कुल 896 सदस्यीय दल शिरकत करेगा। एशियाड जाने वाले खिलाडिय़ों में सबसे बड़ा दल एथलेटिक्स का है। कुल 65 एथलीट हांगझोऊ में शिरकत करेंगे। इन एथलीटों पर सबसे ज्यादा 26 सपोर्ट स्टाफ, प्रशिक्षको को मंजूरी दी गई है। क्रिकेट की 30 सदस्यीय पुरुष और महिला टीम के साथ 16 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ को मंजूरी मिली है। पुरुष टीम के मुख्य प्रशिक्षक वीवीएस लक्ष्मण होंगे, जबकि गेंदबाजी कोच साईराज बहुतले को चुना गया है। पटियाला के मुनीश बाली फील्डिंग कोच होंगे। महिला क्रिकेट टीम के मुख्य प्रशिक्षक पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानितकर होंगे। हॉकी टीम के साथ भी 16 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ होगा सपोर्ट स्टाफ के दल में खेल संघों ने विदेशी प्रशिक्षकों को तरजीह दी है। एथलेटिक्स में 26 में से नौ सपोर्ट स्टाफ विदेशी हैं। इनमें नीरज चोपड़ा के कोच क्लॉस बार्टोनिएट्ज भी हैं। नीरज के फीजियो ईशान मरवाह को भी दल में जगह दी गई है। वहीं हॉकी में 16 में से 8 सपोर्ट स्टाफ विदेशी हैं। मुक्केबाजी, तीरंदाजी, निशानेबाजी ने भी अपने विदेशी प्रशिक्षकों को दल में शामिल किया है। निशानेबाजी में विवादास्पद हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर पियरे ब्यूचेंप को भी जगह दी गई है।

दल में शामिल नामी भारतीय प्रशिक्षकों में बैडमिंटन में गोपीचंद, निशानेबाजी में समरेश जंग, भारोत्तोलन में विजय शर्मा, रोइंग में इस्माइल बेग शामिल हैं। महिला कुश्ती टीम की कोच पूर्व पहलवान अल्का तोमर को तैनात किया गया है। सुजीत मान, विनोद कुमार, शशिभूषण, मनोज कुमार अन्य कोच होंगे। तदर्थ समिति ने पुराने प्रशिक्षकों जगमिंदर, हरगोविंद और रंधीर सिंह को हटा दिया है।मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ के 14 सदस्यी दल को भी मंजूरी दी है। इनमें चेफ डि मिशन के रूप में भूपेंदर सिंह बाजवा होंगे, जबकि रविंदर चौधरी, पूर्व तीरंदाज डोला बनर्जी, पूर्व हॉकी कप्तान एमएम सोमाया और पी रामाचंद्रन डिप्टी चेफ डि मिशन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *