केवि के बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली
बनबसा/धारचूला। एनएचपीसी स्थित केवि क्रमांक दो में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सोमवार को स्वच्छता रैली निकाली गई। प्रभारी प्राचार्य आनंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखा रैली को रवाना किया। उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। रैली का नेतृत्व शिक्षक मो. मुदस्सिर ने किया। एनएचपीसी परिसर, शापिंग काम्पलेक्स, मेनगेट होते हुए रैली का समापन स्कूल परिसर में हुआ। वरिष्ठ शिक्षक बीपी सिंह, एनबी सिंह, पंकज, उर्मिला, मनीषा जोशी, श्वेता भाल ने सहयोग दिया।
इधर धारचूला स्थित केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी में स्वास्थ्य और हिंदी पखवाड़ा शुरू हो गया है। पूर्व प्रधानाचार्य राहुल देव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्राचार्य ने हिंदी भाषा और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। वहां वरिष्ठ शिक्षक ज्योतिर्मय जोशी, अशोक मीना, दीक्षा कुटियाल सहित कई बच्चे मौजूद रहे।