टीम में शामिल नहीं होने वाले खिलाड़ियों क्यों दर्द समझते हैं रोहित? प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी इमोशनल प्रतिक्रिया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व कप 2023 के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया दी. रोहित ने कहा कि मैं खुद भी इस दर्द से गुजर चुका हूं. रोहित ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिली है.
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”टीम में सिर्फ 15 खिलाड़ी ही शामिल किए जा सकते हैं. कुछ खिलाड़ी निराश हुए होंगे. मैं भी इस दर्द से गुजरा हूं. इसलिए मैं यह दर्द महसूस कर सकता हूं. हमारे पास कई विकल्प हैं. लेकिन ये 15 सर्वश्रेष्ठ हैं.” रोहित ने प्लान से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ”मैंने अभी कोई प्लान नहीं बनाया है. हम ये देखेंगे कि कौन फॉर्म में है और कौन किस तरह खेल रहा है. हम ये देखेंगे कि बेस्ट कॉम्बिनेशन क्या हो सकते हैं.”
गौरतलब है कि विश्वकप 2011 से पहले रोहित शर्मा के नाम की काफी चर्चा हुई थी. लेकिन उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था. रोहित 15 सदस्यों वाली टीम का हिस्सा नहीं थी. उनकी जगह पीयूष चावला को मौका दिया गया था. रोहित ने इसी वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे टीम में सिलेक्ट नहीं होने का दर्द समझते हैं.
बता दें कि भारत ने बैटिंग के लिए शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और केएल राहुल को टीम में शामिल किया है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा हैं. बॉलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है