दून अस्पताल में वार रूम तैयार, भर्ती हैं 202 मरीज
दून अस्पताल में दो जुलाई से अब तक डेंगू के लक्षण वाले 1200 से अधिक मरीजों का इलाज हो चुका है। इसमें 459 डेंगू पॉजिटिव मरीज थे। वर्तमान में करीब 155 मरीज डेंगू के लक्षण वाले और 47 डेंगू पॉजिटिव मरीज यहां भर्ती हैं। दून अस्पताल के एमएस कार्यालय में सोमवार को हुई समन्वय समिति की मीटिंग में इसकी जानकारी दी गई। एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि, डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए वार रूम तैयार किया गया है। इसका इंचार्ज मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. नारायणजीत सिंह को बनाया गया है। अस्पताल में भर्ती सभी डेंगू मरीज व डेंगू के लक्षण वाले मरीजों का डॉ. नारायणजीत के निर्देशन में इलाज होगा। इलाज के संबंध में सभी डॉक्टर डॉ. नारायण जीत के साथ समन्वय बनाएंगे।
ओपीडी में देखे गए 2636 मरीज
डॉ. अनुराग ने बताया कि ब्लड बैंक में प्रतिदिन 50 से 60 यूनिट प्लेटलेट्स की डिमांड आ रही है। इसमें 30 से 40 यूनिट ब्लड बैंक पूरी कर रहा है। रोजाना सात से 10 मरीजों को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दिए जा रहे हैं। एक दिन पहले अस्पताल की ओपीडी में 2,636 मरीज देखे गए। पैथोलॉजी लैब में 3,353 सभी तरह की जांच और 317 एलाइजा जांच की गई। इमरजेंसी ओपीडी 600 से अधिक रही। 176 मरीजों को भर्ती किया गया। डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि अस्पताल में 110 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें से 30 बेड बच्चों के लिए रखे गए हैं। जरूरत पड़ने पर बेड बढ़ाए जाएंगे।
एमडीडीए में रक्तदान शिविर लगाएगा दून अस्पताल
रविवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने रक्तदान की अपील की थी। इसके अलावा एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी ने दून मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को फोन कर एमडीडीए में रक्तदान शिविर लगाने को कहा है। एमडीडीए के सभी कर्मचारी, अधिकारी डेंगू महामारी में रक्तदान करने के लिए तैयार हैं। प्राचार्य ने चिकित्सा अधीक्षक को शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया है। मीटिंग में समन्वय समिति की बैठक में डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. नारायण जीत, डॉ. नूतन, डॉ. अनिल जोशी, डॉ. अशोक, डॉ. अंकुर, डॉ. धनंजय डोभाल, डॉ. मनाली राज और मुख्य संपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी मौजूद रहे।
अगस्त में दून अस्पताल में आए मरीज
ओपीडी में देखे गए मरीज – 65,675
इमरजेंसी ओपीडी में देखे गए मरीज – 15,224
अस्पताल में भर्ती मरीज – 4,929
खून संबंधित जांच – 87,456
डेंगू जांच – 6,443