शतरंज प्रतियोगिता: बीएलएम ने कब्जाई स्कूल ट्रॉफी
नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल की ओर से आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में इस वर्ष स्कूल ट्रॉफी बीएलएम एकेडमी हल्द्वानी के नाम रही। 20 अंक पाकर हल्द्वानी पहले स्थान पर रहा। वहीं शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा 19.5 अंकों के साथ दूसरे और क्वींस सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी 18.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने बताया कि इसके अलावा 10वीं शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अंडर नौ में शिखर पहले, दक्ष रावत दूसरे, समर्थ तीसरे और अंडर 11 में अथर्व प्रथम, दिव्यांश द्वितीय, निकुंज तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 13 वर्ग में श्रेयांशु साहू प्रथम, भव्य अरोड़ा द्वितीय, दर्शील तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 18 ओपन में प्रत्युष फुलारा पहले, सौम्या पटियाल दूसरे, दिव्यांश ने तीसरा स्थान पाया।
महिला वर्ग के अंडर 13 में जानवी शाह प्रथम, नविका डालाकोटी द्वितीय, दिव्यांशी पोखरिया तृतीय, अंडर 15 में इंदू शेखर त्रिपाठी पहले, प्रशांत भट्ट दूसरे, वैभव आगरी तीसरे स्थान पर जबकि अंडर 18 में इशिका प्रथम, अनुष्का शाह द्वितीय, दिविषा पांडे तृतीय स्थान पर रहीं। सभी अव्वल रहे प्रतिभागियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमोद कुमार पांडेय, आंचल पंत, हितेश शाह, मनोज बिष्ट गुड्डू, सुमित खन्ना, नरेंद्र लम्बा, जितेंद्र साह आदि मौजूद रहे।