नैक की टीम ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में परखीं व्यवस्थाएं
नैनीताल। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम ने कुमाऊं विश्वविद्यालय का निरीक्षण शुरू कर दिया है। नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल की नैक पीयर टीम छह सितंबर तक विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेगी। इसमें विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों के विभिन्न विभागों में शिक्षकों, बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाएं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही छात्र संघ, एलुमनाई आदि से फीडबैक लिया जाएगा।
सोमवार को पहुंची टीम ने केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण कर उपलब्ध पुस्तकों-जर्नल के बारे में पूछताछ की। इसके साथ ही टीम की ओर से यूजीसी-एचआरडीसी, एनसीसी, कैंटीन, डिस्पेंसरी आदि का निरीक्षण किया गया। वहीं टीम ने प्रशासनिक भवन में वित्त, प्रशासन, मान्यता, परीक्षा अनुभाग, गोपनीय अनुभाग, ईआरपी सेल में जाकर जानकारी ली। टीम ने डीएसबी परिसर में सभी विभागों की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सीलेंस आदि का निरीक्षण किया।
इससे पूर्व प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने टीम का स्वागत किया गया। आईक्यूएसी का प्रजेन्टेशन निदेशक प्रो. राजीव उपाध्याय की ओर से दिया गया। शाम को नैक टीम के सम्मान में देवदार सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, अपर निदेशक आईक्यूएसी प्रो. प्रदीप गोस्वामी, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. एमएस मावरी, प्रो. एलके सिंह, प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो. इंदु पाठक, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो. जीत राम आदि मौजूद रहे।
नैक पीयर टीम में ये हैं शामिल
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. कैलाश चंद्र शर्मा, प्रो. एलुमलै कुप्पन, प्रो. मनीष देव श्रीमाली, प्रो. सी मधुमती, प्रो. केएस ठाकुर, प्रो. भरतहि डीआर, प्रो. संजय कुमार सिंह।