Sun. May 18th, 2025

नगर निगम में स्वच्छता कंट्रोल रूम शुरू

कोटद्वार। नगर निगम प्रशासन की ओर नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मंगलवार को स्वच्छता कंट्रोल रूम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मेयर हेमलता नेगी ने रिबन काटकर किया।
मेयर ने इस मौके पर कहा कि कंट्रोल रूम बनने के बाद नगर के सभी 40 वार्डों के नागरिकों को स्वच्छता और स्ट्रीट लाइट संबंधी शिकायतों के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। नागरिक सफाई, कूड़ा निस्तारण और स्ट्रीट लाइट संबंधी शिकायतें सीधे कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 7579476028 पर दर्ज करा सकते हैं।

नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि सभी कूड़ा वाहनों में जीपीएस लगे हुए हैं। कंट्रोल रूम से कूड़े के गाड़ियों की निगरानी की जा सकेगी। नागरिक सुबह 10:00 बजे शाम 5:00 बजे तक कंट्रोल रूम में अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त अजहर अली, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, कंट्रोल रूम ऑपरेटर मनोज गडकरी, वर्क एजेंट असलम आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *