नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला ने बकायेदारों से वसूली के लिए आरसी काटने की तैयारी शुरू कर दी है। पालिका की ओर से बकायेदारों को वसूली का अंतिम नोटिस जारी किया है।
नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला का पांच लोगों पर ही करीब सवा करोड़ रुपये की धनराशि बकाया है। जिसमें पालिका के एक पूर्व ठेकेदार पर ही 82 लाख रुपये की धनराशि बकाया है। उक्त ठेकेदार को 19 मार्च 2018 को पालिका की पार्किंग प्रथम शिवानंद नगर का ठेका 67 लाख रुपये और पार्किंग तृतीय देवकी कुटी माता की पार्किंग का ठेका 34 लाख रुपये में दिया गया था। लेकिन ठेकेदार की ओर से पार्किंग ठेके की प्रथम किस्त के रूप में 30 प्रतिशत धनराशि ही चुकाई गई। इसके बाद ठेकेदार ने पालिका की बकाया धनराशि चुकाने का नाम ही नहीं लिया। पालिका की ओर से ठेकेदार को कई बार नोटिस जारी किए हैं। बावजूद बकाया नहीं चुकाया है।
पालिका ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। लेकिन करीब पांच साल बाद भी पालिका प्रशासन उक्त ठेकेदार से पार्किंग ठेके की बकाया धनराशि नहीं वसूल पाया है। एक अन्य महिला पर भी पालिका के करीब 16 लाख रुपये बकाया है। ऐसे ही तीन अन्य लोगों पर भी लाखाें रुपये की धनराशि बकाया है। पालिका इन सभी बकायादारों को कई बार नोटिस और अंतिम नोटिस जारी कर चुकी है। जिसके बाद अब पालिका प्रशासन उक्त सभी बकायादारों की आरसी काटने की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद सभी से पालिका की बकाया धनराशि की वसूली की जा सकेगी।
लंबे समय से बकाया नहीं चुकाने वाले लोगों को कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अब पालिका की ओर से ऐसे लोगों की आरसी काटी जाएगी। – तनवीर सिंह मारवाह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला