अधिकांश शिकायतें लोनिवि की आईं मगर नहीं पहुंचे अधिकारी
पुरोला। मोरी ब्लाॅक के न्याय पंचायत आराकोट में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में सर्वाधिक शिकायतें लोक निर्माण विभाग से संबंधित आईं लेकिन विभाग का कोई सक्षम अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचा। इस पर एसडीएम ने डीएम को संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। दूसरी ओर मंगलवार को पुरोला के हुडोली भी बहुउद्देशीय शिविर लगा।
समाजकल्याण विभाग उत्तरकाशी की ओर से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में लोनिवि, कृषि, सिंचाई, हर घर नल, हर घर जल आदि मुुद्दों को लेकर 25 शिकायतें दर्ज की गईं। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने सभी शिकायतों का संबंधित विभागों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकांश शिकायतें लोनिवि से संबंधित आईं, लेकिन विभाग का कोई समक्ष अधिकारी शिविर में मौजूद नहीं रहा। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और डीएम को अधिकारियों पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिविर में भुटाणु, मेंजणी, आराकोट, कलीच, गोकुल, झोटाडी आदि मार्ग पर बने गड्ढ होने, राजेंद्र राणा, मनमोहन चौहान, जितेंद्र सिंह व खजान सिंह ने कोठीगाड रेंज में अवैध पातन के मामले में वन निगम को आवंटित लाॅट पर रोक लगाने की मांग की। वहीं पुरोला के हुडोली में लगे बहुउद्देशीय शिविर में 22 शिकायतें उठीं। इस पर एसडीएम ने संबंधित विभाग को जल्द समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार जिनेंद्र रावत, नायब तहसीलदार रविंद्र असवाल, दयाराम नेगी, कमलनयन नौटियाल, प्रकाश भंडारी, पल्लवी उनियाल, राजेंद्र नेगी, निकेंद्र नेगी, डॉ. प्रदीप उप्पल और लोनिवि एई पुष्पेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।