Sun. Nov 17th, 2024

पिथौरागढ़ सहकारी बैंक की 1252.98 लाख अंश पूंजीपिथौरागढ़ सहकारी बैंक की 1252.98 लाख अंश पूंजी

पिथौरागढ़। जिला सहकारी बैंक की 49वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में कार्यरत विभिन्न सहकारी समितियों के 208 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हयात सिंह माहरा ने बैठक का शुभारंभ किया। अध्यक्ष सामंत ने बताया कि बैंक की निजी पूंजी वर्ष 31 मार्च 2022 को 12,042.05 लाख रुपये थी। बैंक की अंश पूंजी 1,168.27 लाख रुपये के स्तर से बढ़कर 1,252.98 लाख रुपये के स्तर पर आ गई है।

बैंक निक्षेप 31 मार्च 2022 को 93,566.73 लाख रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2023 को 95,310.88 लाख के स्तर पर आ गया है। बैंक कार्यशील पूंजी 31 मार्च 2022 को 1,22,910.91 लाख रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2023 को 1,35,906.76 लाख के स्तर पर है। बैंक का ऋण व्यवसाय 31 मार्च 2022 को 58,740.32 लाख रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2023 को 65,003.36 लाख रुपये पहुंच गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने कहा कि पिथौरागढ़ और चंपावत के आर्थिक विकास में सहकारी बैंक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अनुभाग अधिकारी पीयूष पंत ने संचालन किया। जिला सहायक निबंधक सीएस पांगती, बैंक के उपमहाप्रबंधक आरती डोबाल, अजय कुमार दुर्गापाल ने भी जानकारी दी। बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौतेला, संचालक वीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, धर्म सिंह, जगदीश राम, उमेश महर, निर्मला गहतोड़ी, पूरन सिंह, उत्तम गिरी, देवेंद्र प्रताप सिंह, होशियार सिंह लुंठी, भूपेंद्र सिंह बोरा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *