सीकर में आज बारिश के आसार, बादल छाए:2 दिन जारी रहेगी बादलों की आवाजाही, तापमान में खास बदलाव नहीं
सीकर में लगातार चल रही मानसून की बेरुखी के बीच आज थोड़ी राहत मिल सकती है। सीकर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर में आज कहीं-कहीं बारिश होने के आसार है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया था। मंगलवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा हालांकि रात को बादल छाए रहे।
वही जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के चलते राजस्थान में कई इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश होने के आसार हैं। हालांकि जयपुर मौसम केंद्र की ओर से सीकर में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन यहां भी बादलों की आवाजाही के बीच कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।