1218 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका का होगा निर्माण
रुद्रपुर। जिले के 1218 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका लगाई जाएगी। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण और छह माह से दो वर्ष के बच्चों को लिए पूरक आहार का बांटा जाएगा।
जिले में राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के तहत 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाएगा। इसके तहत जिलेभर के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरियों को हिमोग्लोबिन परीक्षण, सेनेटरी पैड का वितरण, पोषण पंचायत के माध्यम से सुपोषित ग्राम के लिए पोषण प्रतियोगिता, अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों को हाईजिन किट का वितरण, पोषण पर आधारित प्रतियोगिता, ग्राम स्तर पर पोषण मेले का आयोजन, एक फाउंडेशन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को लोहे की कढ़ाई और फ्रुट बास्केट का वितरण किया जाएगा। बताया कि गर्भवती व धात्री महिलाओं को ब्रेस्ट फीडिंग तकनीक, इम्युनाइजेशन सिड्यूल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संचय करने और पोषण वाटिका का निर्माण किया जाएगा।