एम्स ऋषिकेश के किच्छा में सैटेलाइट सेंटर की औपचारिकताएं पूर्ण : सीएम
मुख्यमंत्री धामी पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में बनने वाले एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट सेंटर की सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं। इसके निर्माण से कुमाऊं और यूपी के सीमावर्ती जनपदों के लोगों को फायदा होगा।
मुख्यमंत्री धामी ने यह बात बृहस्पतिवार को एम्स में आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशनल कॉलेज फेस्टिवल पाइरेक्सिया के उद्घाटन पर कही। फेस्टिवल में देशभर के 72 मेडिकल कॉलेज के छात्र शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऊधमसिंह नगर के किच्छा में एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर बनाया जा रहा है। जिसकी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं। राज्य सरकार ने 100 एकड़ भूमि भी एम्स को हस्तांतरित कर दी है। इसकी धनराशि भी आ गई है। इस सेटेलाइट सेंटर के बनने से उत्तर प्रदेश और कुमाऊं के जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
सीएम धामी ने कहा कि देश में जी-20 का शानदार आयोजन चल रहा है। जिसके तहत देश भर के अनेकों-अनेक कार्यक्रम हुए। सीएम धामी ने कहा कि पहले भी ऐसे कार्यक्रम होते थे। लेकिन सिर्फ एक-दो स्थानों पर होते थे। कहा कि आज जी-20 के जो कार्यक्रम हो रहे हैं वह देश के कोने-कोने में आयोजित हो रहे हैं। पूरी दुनिया हमारे देश की सामर्थ्य को देख रही है। हमारे विकास, हमारी विशिष्ठताएं और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को देख रही है। पूरी दुनिया इन सब से परिचित भी हुई है। उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में भी तीन कार्यक्रम आयोजित हुए हैं