राहत: पैरामेडिकल काउंसिल में छात्र करा सकेंगे पंजीकरण
अल्मोड़ा। हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय से अध्ययन कर चुके जय श्री कॉलेज के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। नगर के खत्याड़ी में संचालित जय श्री कॉलेज से वर्ष 2017 से 2019 तक जिन छात्र-छात्राओं ने पैरामेडिकल की पढ़ाई की थी, वे अब जल्द पैरामेडिकल काउंसिल में अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इस संबंध में हिमालयन गढ़वाल विवि ने शासनादेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण करवाने के लिए छात्र-छात्राओं को एक एग्जिट एग्जाम देना होगा। जिसमें परसेंटाइल के आधार पर 50 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे। जो छात्र-छात्राएं एग्जिट एग्जाम उत्तीर्ण नहीं कर पाएंगे, उन्हें तीन माह का प्रशिक्षण किसी मान्यता प्राप्त या सरकारी अस्पताल से लेना होगा। जो छात्र-छात्राएं परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे वे पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण कराने के योग्य माने जाएंगे। संस्थान के चेयरमैन भानु जोशी ने बताया कि जल्द ही एचएनबी विवि एग्जिट एग्जाम की तिथि घोषित करेगा