Sat. Nov 16th, 2024

शहर के 17 वार्डों में 365 करोड़ से बिछेगी 122 किमी सीवर लाइन

हल्द्वानी। नगर निगम के 17 वार्डों में 365 करोड़ की लागत से 122 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। यूयूएसडीए ने इसके टेंडर आमंत्रित कर दिए है। दिसंबर से वार्ड 35 से वार्ड 55 तक सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने नगर निगम हल्द्वानी के शहरी अवस्थापना के लिए 2250 करोड़ रुपये दिए हैं। इस बजट से नगर निगम क्षेत्र में 122 किलोमीटर सीवर लाइन और एसटीपी प्लांट का काम दिसंबर से शुरू होगा। यूयूएसडीए ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। एडीबी के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि वार्ड 35, 36, 48, 49, 50, 51, 52 और वार्ड 53 में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। जबकि वार्ड 55, 56, 57, 58, 59 और वार्ड 60 के आंशिक क्षेत्र में लाइन बिछेगी।

कुलदीप सिंह ने बताया कि टेंडर हो गए हैं, दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा। जिन क्षेत्रों के टेंडर बचे हैं उनमें इसी माह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

गौला रोखड़ में बनेगा 10.5 एमएलडी का एसटीपी प्लांट
हल्द्वानी। यूयूएसडीए गौला रोखड़ में 20 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के बगल में 10.5 एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाएगा। नए क्षेत्र में जो सीवर लाइन बिछेगी उसका 18 साल तक टेंडर दिया जाएगा। संबंधित कंपनी ही उसका रखरखाव करेगी। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी दिसंबर से शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

75 केएलडी का बनेगा को-ट्रीटमेंट प्लांट
हल्द्वानी।
यूयूएसडीए गौला रोखड़ में 45 केएलडी का को-ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाएगा। निगम क्षेत्र में जहां सीवर लाइन नहीं डाली जा रही है। वहां के सैप्टेज टैंक से टैंकरों के माध्यम से सीवर को-ट्रीटमेंट प्लांट में आएगा। यहां से सीवर को ट्रीटमेंट कर एसटीपी में भेजा जाएगा। एसटीपी में ट्रीटमेंट के बाद पानी गौला नदी में छोड़ दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *