हर हरकत पर नजर रखेगा बॉडी वार्न कैमरा
काशीपुर। अक्सर सड़कों पर लोग परिवहन कर्मियों से उलझते हुए नजर आते हैं। अब परिवहन परिवहन विभाग प्रदेश में देहरादून, काशीपुर समेत 11 स्थानों पर बाइक दलों को बॉडी वार्न कैमरों से लैस कर मार्ग पर उतारने जा रहा है। विभाग ने प्रवर्तन कार्य के दौरान चेकिंग से संबंधित कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के लिए बॉडी वार्न कैमरे खरीदे हैं। पहले चरण में वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षक स्तर पर 25 बाइक दलों में 25 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, जिन्हें ये कैमरे मुहैया कराए जाएंगे। बॉडी वार्न कैमरे मिलने से प्रवर्तन कर्मियों को सहायता मिलेगी। कर्मी के साथ अभद्रता करने की घटना कैमरे में कैद हो जाएगी। इसके आधार पर कर्मी आसानी से कार्रवाई कर सकेंगे।
कहां कितने बाइक दल
देहरादून – 06
ऋषिकेश – 04
विकास नगर – 01
हरिद्वार – 04
रुड़की – 02
कोटद्वार – 01
हल्द्वानी – 04
रामनगर – 01
काशीपुर – 02
टनकपुर – 01
——
क्या है बॉडी वार्न कैमरा :
कैमरा प्रवर्तन कर्मी की शर्ट पर कंधे के पास लगेगा। इसके जरिए कर्मी और नागरिकों के बीच होने वाली सभी बातचीत ऑडियो के साथ रिकॉर्ड होगी। जीपीएस और जीपीआरएस के जरिए यह सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सकेगा। इसकी खासियत है कि इसकी रिकॉर्डिंग को आसानी से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा।
कोटबॉडी वार्न जीपीएस इंफ्रा रेजर ऑडियो वीडियो युक्त कैमरे मुख्यालय स्तर पर खरीदे गए हैं। प्रदेश में यह नई व्यवस्था व्यवस्था शुरू की जा रही है। बाइक दलों पर तैनात प्रवर्तन कर्मियों को कैमरे मुहैया कराकर शीघ्र मार्ग पर उतारा जाएगा। देहरादून में 12 और हल्द्वानी में 13 सितंबर को प्रवर्तन कर्मियों को कैमरे दिए जाएंगे। – एके झा, एआरटीओ प्रशासन, काशीपुर