सहसपुर विधान सभा क्षेत्र की 11 खस्ताहाल सड़कें जल्द ही चमचमाती नजर आएगी। सड़कों के पैचवर्क के लिए लोक निर्माण विभाग ने 66 लाख रुपये के टेंडर जारी किए है। टेंडर की प्रकिया संपन्न होने के साथ अगले सप्ताह तक सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। सड़क का निर्माण होने से आवागमन में सुविधा मिलेगी।
मानसून सीजन में लगातार बारिश के बाद सहसपुर-शंकरपुर-रामसावाला-भाऊवाला-सुद्दोवाला, तिलवाड़ी-होरावाला, तिलवाड़ी-जगतपुर-कोटडा- कल्यापुर, जगतपुर-खादर-दुधई, रामपुर-कैंचीवाला, छरबा-होरावाला-नहाड़, कोटी-ढलानी, फुलसनी-जामुनवाला, सेलाकुई-भाऊवाला-डूंगा नंदी की चौकी, नंदा की चौकी-तरली कांडी, राजावाला- पौंडवाला समेत 11 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी।
करीब 30 हजार की आबादी की आवाजाही मुश्किल बनी हुई है। कई जगहों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन सड़कों से 25 से अधिक गांवों की आवाजाही जुड़ी है।
स्थानीय निवासी सुमेर चंद, जयपाल, सेवाराम का कहना है कि स्थानीय जनता लंबे समय से सड़कों की मरम्मत की मांग कर रही थी। क्षतिग्रस्त सड़के हादसों की वजह भी बन रही थी। कहा कि सड़कों की मरम्मत होने से सफर आसान होगा। बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा।
सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर मरम्मत का कार्य शुरू करवाया जाएगा। कुछ जगहों पर सड़क की कटिंग कर नाली का निर्माण भी किया जाना है। – जितेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता, लोनिवि प्रांतीय खंड देहरादून