यूएस ओपन 2023: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने
भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने यूएस ओपन में इतिहास रच दिया है। बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर पुरुष युगल के फाइनल में जगह बना लिया। दोनों ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट और निकोलस माहुत की फ्रांसीसी जोड़ी पर 7-6 (7-3), 6-2 से जीत हासिल की। बोपन्ना का किसी ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल स्पर्धा में इस साल यह दूसरा फाइनल होगा। छठी वरीयता प्राप्त इस इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी विंबलडन के फाइनल में भी अपना स्थान पक्का किया था। हालांकि, तब हार का सामना करना पड़ा था। बोपन्ना ने फाइनल में पहुंचकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह ग्रैंड स्लैम के ओपन एरा (1968 से) में किसी फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कनाडा के डैनियल नेस्टर का रिकॉर्ड तोड़ा। बोपन्ना 43 साल छह महीने की आयु में फाइनल तक पहुंचे हैं। वहीं, नेस्टर ने 43 साल चार महीने की आयु में यह उपलब्धि हासिल की थी।