Fri. May 9th, 2025

स्थ्य विभाग 76 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए तलाश रहा भूमि

पिथौरागढ़। स्वास्थ्य विभाग किराए के भवन में संचालित 76 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए जमीन तलाश रहा है। विभाग के 60 परिवार कल्याण केंद्र और 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ए-टाइप दशकों से किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं। विभाग को हर माह किराए के भवनों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों के लिए अलग से एक लाख से अधिक की धनराशि खर्च करनी पड़ती है। जिले में संचालित स्वास्थ्य विभाग के 60 परिवार कल्याण केंद्रों को अपने भवन का इंतजार है। विण ब्लॉक में कुम्डार, वड्डा, बड़ौली, मूनाकोट में कोटली, पलेटा, सिरकुच, तालेश्चर, कनालीछीना में अलगड़ा, पीपली, दोबांस, सिनखोला, मोड़ी, भागीचौरा, डीडीहाट में नारायणनगर, अठखेत, गंगोलीहाट में चिटगल, राम मंदिर, गणाईगंगोली, खिरमांडे, ग्वासीकोट, भंडारीगांव, बड्यूरा, चौना, भिनगढ़ी, चौरपाल, बेड़ीनाग में कांडे, त्रिपुरा देवी, भुवनेश्वर, गड़तिर, पांखू, दौलावलिया, पौसा, लोहाथल, राईगढ़स्यारी, धारचूला में बौन, गर्ब्यांग, कालिका, जुम्मा, पनार, कुटी, सीपू, छोरीबगड़, खेत, लुम्ती, गर्गुवा, तिजम, कनार, ढुंगातोली, नागलिंग, जयकोट, मुनस्यारी में पंद्रपाला, मदकोट, बांसबगड़, क्वीटी, बुर्फू, डुंगरी, समकोट, चौना, नामिक और सेलमाली किराए के भवन में संचालित हैं।

इसके अलावा छह विकासखंडों में 16 ए-टाइप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं। इनमें कनालीछीना ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ए-टाइप आणागांव, छड़नदेव, तीतरी, धारचूला में दर, खेला, खुमती, जुम्मा, पांगू, मुनस्यारी में दुम्मर, उच्छेती, बेड़ीनाग में भुवनेश्वर, पांखू, गंगोलीहाट में कंडारीछीना, रामेश्वर, ग्वासीकोट और डूनी हैं। विभाग दशकों से इनका किराया दे रहा है। विभाग के पास खुद के अपने भवन होते तो हर माह इन भवनों का किराया न देकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर विभाग जोर देता।
जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास जिला, उप जिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी, परिवार कल्याण केंद्र समेत अन्य 224 चिकित्सा इकाई हैं। इसमें 60 परिवार कल्याण केंद्र और 16 पीएचसी ए-टाइप किराए के भवन में संचालित हैं। इन केंद्रों के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। – डॉ. एचसी ह्यांकी, सीएमओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *