Mon. Nov 18th, 2024

हल्द्वानी-रामपुर मार्ग के गड्ढे भरे गए

रुद्रपुर। रुद्रपुर से हल्द्वानी जाने वाले हल्द्वानी स्टेट हाईवे के गड्ढों का भरान शुरू हो गया है। ब्रिडकुल कंपनी की ओर से सड़क के पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। हल्द्वानी-रामपुर मार्ग पर गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही थीं। अमर उजाला ने 24 अगस्त के अंक में हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर चार किमी में 40 गड्ढे शीर्षक से समाचार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। ब्रिडकुल के अधिकारियों ने सड़क के गड्ढों का भरान शुरू करवा दिया है। ब्रिडकुल के प्राेजेेक्ट मैनेजर आकाश भट्ट ने बताया कि सड़क के सभी गड्ढों का भरान किया जा रहा है। शनिवार को बारिश के कारण सड़क के चौड़ीकरण का कार्य बाधित हुआ है। इस 21 किमी लंबी सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाना है, वर्तमान इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर है। इसके लिए 58 लाख करोड़ का बजट मिला है। मौसम साफ होते ही चौड़ीकरण और डामरीकरण दोनों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *