अतुल विश्व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
अल्मोड़ा। नगर के पूर्वी पोखरखाली निवासी साई के सेवानिवृत चीफ कोच अतुल जोशी 11 सितंबर से दक्षिण कोरिया के जीआनजू में होने वाली विश्व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया रवाना हो गए। जिला बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत जोशी ने बताया कि 17 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में अतुल 60 आयु वर्ग के पुरुष एकल में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले वह गोवा में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर, उदयपुर में रजत, कांस्य पदक जीत चुके हैं।