गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का दो दिवसीय दौरा 13 सितंबर से
कोटद्वार। गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 13 सितंबर से यमकेश्वर विधानसभा में दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती ने बताया कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत 13 सितंबर को सांय 3:00 बजे मालन घाटी के आपदा प्रभावित गांवों का दौरा करते हुए रात को आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित गांव चूना महेड़ा पहुंचेंगे। अगले दिन 14 सितंबर को वह सुबह 10:00 बजे पौखाल बाजार में जनसंपर्क करेंगे। जबकि 10:15 बजे श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला पौखाल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।