Mon. Nov 18th, 2024

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशु और वंदना अव्वल

उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़। जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी और चिन्यालीसौड़ ब्लाॅक में ब्लाॅक स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। भटवाड़ी में हुई विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशु और चिन्यालीसौड़ में वंदना अव्वल रहीं। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। अव्वल छात्र-छात्राएं अब जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
जीआईसी मनेरी में हुए भटवाड़ी ब्लाॅक के ब्लाॅक स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन बीईओ अमित कोठियाल और प्रधानाचार्य गुलाब सिंह महर ने किया। महोत्सव में 254 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान आयोजित जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सूरज राणा पहले, कविता पाठ हिंदी में अनिष भंडारी, कविता पाठ अंग्रेजी में राशि व नाटक में कनिष्का, दिव्या व दीया की टीम पहले स्थान पर रही। वहीं सीनियर वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में अक्षिता पहले, विज्ञान प्रश्नोत्तरी में आकृति, कविता पाठ हिंदी में वैष्णवी, कविता पाठ अंग्रेजी में आयुषी व नाटक में अनुष्का, मनीषा व सुहानी पहले स्थान पर रहीं। इधर, जीआईसी चिन्यालीसौड़ में हुए ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन बीईओ जीएस नेगी व प्रधानाचार्य रमेश कोहली ने किया। इस दौरान आयोजित विज्ञान क्विज के जूनियर वर्ग में धवल, वैभव व सान्वी पहले, कविता पाठ हिंदी में वर्षा रमोला, कविता पाठ अंग्रेजी में वैभव, नाटक में सीता, आयुष एंड टीम पहले स्थान पर रही। वहीं सीनियर वर्ग की पोस्टर पोस्टर प्रतियोगिता में वंदना, विज्ञान क्विज में राखी, साक्षी, तनीषा पहले, कविता पाठ हिंदी में गौरी, कविता पाठ अंग्रेजी में विजयलक्ष्मी और नाटक में मोनिका एंड ग्रुप पहले स्थान पर रहा। जिला समन्वयक लोकेंद्र परमार ने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय सीमांत जिला बाल विज्ञान महोत्सव में चयनित छात्र-छात्राएं अब जिला स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *