बौर और हरिपुरा जलाशय का जलस्तर 789.2 फुट पहुंचा
गूलरभोज। पहाड़ों से आ रही भाखड़ा और बौर नदी व रविवार दिनभर हुई बारिश से बौर और हरिपुरा जलाशय का जलस्तर 789.2 फुट पहुंच गया है। जो अभी खतरे के निशान से कम है। विभाग ने बौर स्पिलवे से फिलहाल 500 क्यूसेक पानी बौर नदी में छोड़ रखा है। जलाशय में जलस्तर बढ़ने की स्थिति में बौर स्पिलवे से 2000 क्यूसेक तक पानी छोड़े जाने की सूचना डीएम यूएस नगर और रामपुर को वायरलेस संदेश जारी कर जानकारी दी है। अधिकारियों ने फिलहाल जलस्तर को नियंत्रण में बताया है। जलाशय का पानी जलाशय पार बसे गांवों तक पानी पहुंच गया। इससे कटपुलिया, ककराला और टिब्बी गांव का संपर्क फिलहाल कट गया है। ग्रामीणों की धान की फसलें भी पानी में डूब गई हैं। सिंचाई विभाग के एई विशाल प्रसाद ने बताया कि बौर नदी से तीन सौ व भाखड़ा से दो सौ क्यूसेक पानी आने से जलस्तर 789.2 हो गया हैं, जो खतरे के निशान से कम है। पहाड़ से आ रही नदी बौर व भाखड़ा में यदि बाद आती है तो जलस्तर को नियंत्रित करने को और अधिक पानी छोड़ा जा सकता है। इधर, आसपास के लाेगों में डर का माहौल है।