छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आयोजित करेंगे कार्यशालाएं
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुई कॅरिअर काउंसलिंग समिति की बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कॅरिअर काउंसलिंग के लिए कार्यशालाएं करने पर सहमति बनी।
बैठक में प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि कॅरिअर काउंसलिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर उन्हें दिशा प्रदान करना जरूरी है, जिससे वह सरकारी नौकरियों के अतिरिक्त स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित हो सकें। कॅरिअर काउंसलिंग समिति के संयोजक डॉ. किशोर चौहान ने कहा कि सभी क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञों को महाविद्यालय के छात्रों के लिए काउंसलर के रूप में बुलाया जाएगा। साथ ही कार्यशाला एवं सेमिनार के जरिए छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में कॅरिअर काउंसलिंग सेल की प्राध्यापक डॉ. ऋचा जैन, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ. प्रियम अग्रवाल, डॉ. सोमेश ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।