दून मेडिकल में लैब रिपोर्टिंग की व्यवस्था होगी सुगम, मरीजों को व्हाट्सएप व ई-मेल पर ही मिल जाएंगे रिपोर्ट
देहरादून : दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में लैब रिपोर्टिंग के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को व्हाट्सएप, ई-मेल व क्यूआर कोड के माध्यम से रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई जाए। इसके लिए चिकित्सालय स्तर पर लिंक स्थापित किया जाए।
प्राचार्य ने बीते सोमवार को डेंगू प्रबंधन, अस्पताल की अन्य व्यवस्था को लेकर विभागाध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि नए ओपीडी भवन में पार्किंग एरिया में स्थापित कोविड कंटेनर में लैब रिपोर्टिंग कक्ष बनाया जाएगा। मरीज व तीमरादारों के लिए कोविड कंटेनर के पास ही टिनशेड का भी निर्माण कराया जा रहा है
उन्होंने निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी/ विभागाध्यक्ष को अपने विभागों में समन्वय स्वयं स्थापित करना होगा। इस दौरान उप चिकित्सा अधीक्षक डा. धनंजय डोभाल सहित तमाम विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्राचार्य ने डेंगू आडिट टीम का पुनर्गठन कर बाल रोग की विभागाध्यक्ष डा. नूतन सिंह को इसका अध्यक्ष नामित किया है। जनरल मेडिसिन से डा. अभिषेक गुप्ता, एनेस्थीसिया से डा. अतुल कुमार, जनरल सर्जरी से डा. प्रदीप शर्मा, फारेंसिक मेडिसिन से डा. नीरज सारस्वत व आपातकालीन विभाग से डा. मुकेश उपाध्याय को टीम में शामिल किया गया है।
ड्यूटी रोस्टर पर सख्ती
प्राचार्य ने निर्देश दिए कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभागों का ड्यूटी रोस्टर नियमित तैयार करें और इसकी प्रति उन्हें व चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इसकी एक-एक प्रति अपनी ओपीडी, आइपीडी, आइसीयू के सूचना पट पर चस्पा करें।