सीकर में बारिश का अलर्ट नहीं:इस सप्ताह जारी रहेगी बादलों की आवाजाही, तापमान में ज्यादा – उतार चढ़ाव नहीं होगा
सीकर मानसून की बेरुखी के बीच सीकर में इस पूरे सप्ताह बादलों की आवाजाही रह सकती है। ऐसे में उमस के चलते यहां लोगों को गर्मी का एहसास होगा। फिलहाल सीकर में बारिश होने के आसार बेहद कम है। वहीं फिलहाल सीकर शहर में आज सुबह से मौसम साफ है।
वहीं यदि बात करें तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार सीकर जिले में अगले 4 से 5 दिन बारिश का कोई भी अलर्ट नहीं है। वहीं आगामी 2 से 3 दिन जयपुर संभाग में भी बारिश के आसार बेहद कम है। ऐसे में सीकर में भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 7 दिनों में तामपान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने वाला है।