Mon. Nov 25th, 2024

सुभाष महाविद्यालय में एनसीसी भर्ती का आयोजन

सीकर| सेवद बड़ी स्थित सुभाष महाविद्यालय में एनसीसी भर्ती का आयोजन किया गया। भर्ती प्रक्रिया एनसीसी यूनिट सीकर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कुमार के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई। सर्वप्रथम विद्यार्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच के बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिया गया।

मेरिट के आधार पर कैडेट्स का चयन किया गया। कर्नल अजय कुमार ने कहा, एनसीसी वह इकाई है जिससे मनुष्य के जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास, दृढ़ इच्छा शक्ति एवं व्यवहारिकता जैसे गुण विकसित होते हैं। उन्होंने एनसीसी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी कैडेट्स को दी। संस्था निदेशक राजकुमार महला ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

सीकर | सोमवार को एसआरएस झूरिया डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि वक्फ विकास परिषद जयपुर अध्यक्ष हाकम अली खां ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर हाकम अली ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि सीकर शिक्षा के साथ-साथ अब स्वास्थ्य सेवाओं में भी निरंतर प्रगति कर रहा है। क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश झूरिया ने बताया कि हमारे क्लिनिक पर दंत रोग संबंधित सभी रोगों का उपचार उपलब्ध है। शुभारंभ के अवसर पर मनोज आर्य, डॉ. सुनिता, महिपाल, डॉ. संतोष, सुरेश, डॉ. संतोष, मनोज, सुमन, डॉ. रोहिताश, डॉ. सरोज, डॉ. वेदप्रकाश, डॉ. अनुपमा, प्रेमप्रकाश, प्रियंका, विक्रम, मोनिका, हर्षित, भव्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *