Tue. Apr 29th, 2025

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में बरस सकते हैं मेघ, दून समेत आठ जनपदों में अलर्ट

देहरादून:  उत्तराखंड में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुक के बारिश का क्रम जारी है। वर्षा होने से सड़कों पर भूस्खलन व भूधंसाव का दौर भी शुरू हो गया है। वहीं प्रदेश के आठ जनपदों में आज भी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज यानी मंगलवार को देहरादून समेत आठ जिलों में अधिक वर्षा होने की संभावनी है। मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

वहीं अगर कोटद्वार की बात करें तो पिछले तीन दिनों से मौसम के उतार-चढ़ाव के बाद आज कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में चटक धूप खिली। बीते शनिवार से क्षेत्र में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था। वर्षा के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार व दुगड्डा के मध्य लगातार बोल्डर गिरने से यातायात के संचालन में भी परेशानी हो रही थी।

वहीं पौड़ी में सुबह से बादल छाए हैं । वर्षा की भी संभावना बनी है। हालांकि जिले में सभी मुख्य मार्ग खुले हैं। घटनाक्रम की कही कोई सूचना नहीं है। जिले में 25 मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जिसमें 2 राजमार्ग सहित अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं।

सोमवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम रहा साफ

वहीं अगर बीते दिन की बात करें तो उत्तराखंड में दो दिन की वर्षा के बाद सोमवार को मौसम खुला। सुबह हल्की वर्षा के बाद दिन में चटक धूप खिली। उच्च हिमालयी चोटियों पर लगातार हिमपात का दौर जारी रहा। सोमवार को जब धूप खिली तो मुनस्यारी से पंचाचूली की पांचों चोटियां चांदी सी चमकती नजर आई। मौसम के अनुकूल होते ही धारचूला से तवाघाट के मध्य तीन स्थानों पर बंद टनकपुर-तवाघाट हाईवे और दो स्थानों पर बंद तवाघाट-गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *