विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी
बागेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कपकोट में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता मुहिम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को नशे और ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभाव बताए। उन्होंने कहा कि नशा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। प्राधिकरण की ओर से किए जाने वाले क्रियाकलाप निशुल्क विधिक सहायता, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से आदर्श नागरिक बनकर समाज और देश हित में कार्य करने के लिए कहा।