शिक्षा विभाग की अगस्त महीने की रैंकिंगमें राजस्थान में श्रीमाधोपुर का प्रथम स्थान
श्रीमाधोपुर राजस्थान स्कूल शिक्षापरिषद जयपुर द्वारा अगस्त महीनेकी जारी रैंकिंग में ब्लॉक श्रीमाधोपुरको श्रेष्ठ कार्य संपादन के परिणामस्वरूप राजस्थान में प्रथम स्थानमिला है।कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षाअधिकारी विनोद कुमार शर्मा नेबताया कि विभाग द्वारा शिक्षा केक्षेत्र में विभिन्न 12 बिंदुओं के कार्यनिष्पादन के आधार पर रैंक दीजाती है।
इसके तहत विद्यालयों मेंइंस्पायर अवार्ड, गार्गी पुरस्कार,एनएमएमएस में चयनित विद्यार्थियोंकी संख्या, औसत उपस्थिति,विद्यार्थियों की रीडिंग हैबिट कोविकसित करने के लिए पुस्तकालयकी पुस्तकों के वितरण, बोर्ड परीक्षामें 4 या 5 स्टार रैंकिंग, पीटीएम मेंअभिभावकों की उपस्थिति, स्मार्टकक्षा कक्षा व विद्यालय में खेलमैदान इत्यादि बिंदु प्रमुख हैं।ब्लॉक निष्पादन समिति केअध्यक्ष एवं एसडीएम दिलीप सिंहराठौड़ ने राजस्थान में श्रीमाधोपुरके प्रथम स्थान प्राप्त करने परशिक्षा विभाग के समस्त कार्मिकोंको बधाई दी है व अच्छा प्रदर्शनजारी रखने के लिए निर्देशित कियाहै।