Mon. Nov 18th, 2024

एम्स में आयुष्मान कार्डधारकों के लिए एकल खिड़की व्यवस्था लागू

एम्स में आयुष्मान कार्डधारक मरीजों के लिए राहत की खबर है। मरीजों के पंजीकरण के लिए अब तीमारदारों को एम्स में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। आयुष्मान कार्डधारकों की सुविधा के लिए एम्स प्रशासन ने अस्पताल भवन के प्रत्येक तल पर आयुष्मान पंजीकरण काउंटर की व्यवस्था कर दी है।
एम्स में आयुष्मान कार्डधारक मरीज का भर्ती पर्चा बनवाने और डिस्चार्ज प्रक्रिया के लिए तीमारदारों को उधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। एम्स प्रशासन की ओर से प्रत्येक तल पर खोले गए पंजीकरण काउंटर पर आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के लिए एकल खिड़की व्यवस्था मिलेगी। काउंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि अस्पताल ब्लाॅक के तृतीय, चतुर्थ, पंचम और छठे तल पर अलग-अलग आयुष्मान काउंटर खोले गए हैं। इन सभी तलों पर स्थित विभिन्न वार्डों में भर्ती आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को अब एडमिशन, डिस्चार्ज और बिलिंग आदि कार्यों के लिए भूतल पर आने की आवश्यकता नहीं होगी। प्राे. मित्तल ने बताया कि ट्राॅमा बिल्डिंग में भी द्वितीय तल के डी ब्लाॅक में ट्राॅमा मरीजों के लिए अतिरिक्त आयुष्मान काउंटर है। जबकि डायलिसिस मरीजों के लिए अस्पताल की चौथी मंजिल में पहले से ही एक काउंटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *