Fri. Nov 22nd, 2024

केएल राहुल मिडिल ऑर्डर के लाजवाब बल्लेबाज, आंकड़ों में कोहली को भी देते हैं मात

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का अब तक खेल के सभी विभाग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस दौरान सभी की नजरें लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल पर भी थी. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में राहुल को खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपकते हुए शानदार शतकीय पारी खेल दी. टीम इंडिया के लिए आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले राहुल की यह पारी जरूर सबसे राहत भरी रही.

वनडे में भारतीय टीम के लिए एशिया कप से पहले नंबर-4 की पोजीशन सबसे बड़ी समस्या थी. राहुल ने अपनी वापसी के साथ इसे पूरी तरह से दूर करने का काम किया है. केएल राहुल का वनडे में बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज अब तक काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. राहुल ने नंबर-4 और 5 की पोजीशन पर खेलते हुए अब तक 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं.

केएल राहुल जिन्होंने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. वह इस समय भारतीय टीम के मध्यक्रम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. राहुल का वनडे में नंबर-4 की पोजीशन पर रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 8 पारियों में 58.67 के औसत से 352 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं और वह 2 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं.

नंबर-5 की पोजीशन पर राहुल का औसत 52.07 का

भारतीय टीम के लिए राहुल ने वनडे में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज के बाद किसी पोजीशन पर अब तक सर्वाधिक पारियां खेली हैं तो वह नंबर-5 पर. राहुल ने 19 पारियों में इस नंबर पर खेलते हुए 52.07 के औसत से 781 रन बनाए हैं. इसमें 7 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी भी शामिल है. राहुल ने इस पोजीशन पर अब तक 98.74 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed