सड़क निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम सख्त, स्पष्टीकरण मांगा
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मोरी ब्लाॅक के लिवाड़ी जखोल सड़क के बेहद धीमी गति से निर्माण कार्य व पुल क्षतिग्रस्त होने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले में कार्यदायी संस्था वेप्कोस लिमिटेड को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में डीएम की अध्यक्षता में शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मोरी ब्लाॅक के लिवाड़ी निवासी सुरेश कुमार ने लिवाड़ी जखोल सड़क का निर्माण धीमी से गति से होने व पुल क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की। इस पर डीएम ने कार्यदायी संस्थान वेप्कोस लिमिटेड को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। इस दौरान थाती धनारी की प्रधान तनुजा चौहान ने पटूड़ी धनारी से खेम मुखेम मोटर मार्ग का निर्माण, ज्ञानसू निवासी ताराचंद ने जोशियाड़ा मोटर पुल पर जाली, सीसीटीवी लगाने की मांग की। इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम सीएस चौहान, बृजेश तिवारी, डीएफओ डीपी बलूनी, सीईओ सीएन काला मौजूद रहे।