सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

टनकपुर (चंपावत)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पैरा लीगल वालंटियरों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ में जागरूकता शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली।
प्रधानाचार्य बेचन यादव की अध्यक्षता में हुए शिविर में पैरा लीगल वॉलंटियर अजय गुरुरानी और इजहार अली ने दोपहिया वाहन चलाते वक्त अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, मोबाइल का प्रयोग न करने, नाबालिग को वाहन न चलाने देने, सड़क पर दूर दृ़ष्टि रखने, चौपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने भी सड़क सुरक्षा और कानून के बारे में जानकारी दी।