आईएमए कैडेट्स को दिया बीएलएस का प्रशिक्षण
हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) जौलीग्रांट ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) कैडेट्स को बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एवं प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया। आठ सदस्यीय विशेषज्ञ दल ने 400 से ज्यादा कैडेट्स को प्रशिक्षित किया।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना की पहल पर आईएमए देहरादून में कैडेट्स के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं प्राथमिक चिकित्सा पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि राष्ट्र हित हमारे लिए सर्वोपरि है। राष्ट्र हित की गतिविधियों के लिए संस्थान भविष्य में भी समर्पित रहेगा। विशेषज्ञ दल का नेतृत्व कर रहे सर्जन रियर एडमिरल (सेनि.) प्रो. गिरीश गुप्ता ने बताया कि ट्रेनिंग में सैन्य अभियानों के दौरान सेना की जरूरत को समझते हुए कैडेट्स को जीवन रक्षक पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें उन्हें सीपीआर, रक्तस्राव का प्रबंधन, सिर और रीढ़ की चोटों का प्रबंधन, स्थिरीकरण सिद्धांत, सांप व बिच्छू के काटने से उत्पन्न होने वाली आपात स्थितियों से निपटने सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। विशेषज्ञों ने 26 पुतलों पर कैडेट्स को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी गई। इस दौरान समस्त जवानों को प्रशिक्षण में शामिल सभी विषयों पर आधारित पुस्तिका (बीएलएस कार्ड) भी दी गई। पुस्तिका भविष्य में मार्गदर्शिका के रूप में काम कर सकती है