Mon. May 12th, 2025

इंजीनियरिंग के छात्रों को दी आईओटी के अनुप्रयोग की जानकारी

टनकपुर (चंपावत)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्चुअल रियलिटी और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें विशेषज्ञों ने आईओटी के अनुप्रयोग पर व्याख्यान दिया।

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून की ओर से प्रायोजित कार्यशाला में टेक्नो हब लेबेारेटरीज के विशेषज्ञों से छात्र-छात्राओं ने हैंड्स ऑन एक्टिविटी के तहत वर्चुअल रियलिटी और वीआर खेलों में अद्वितीय अनुभव प्राप्त किया।

इसके अलावा, वर्चुअल माध्यम से बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का अनुभव भी शामिल था। कार्यशाला में क्विज़ के माध्यम से छात्रों के ज्ञान का मूल्यांकन किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संचालन कार्यक्रम समन्वयक कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रोफेसर नरेश टम्टा, छात्र आयुष बिजलवान रुद्रांश जोशी उत्तम तिवारी ने किया। कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को तकनीकी उन्नति के साथ-साथ एक यादगार अनुभव और भविष्य की ओर कदम आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। कार्यशाला में कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *