एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुष्पा बडेरा के छात्रों का दबदबा
देहरादून और हरिद्वार जिलों की एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में विद्यालय के पांच छात्रों ने विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विद्यालय के छात्र योगेश यादव ने प्रतियोगिता के बाल वर्ग (कक्षा छह, सात, आठ) की 400 मीटर दौड़ में प्रथम और 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रोशन राजभर ने किशोर वर्ग (कक्षा नौ और दस) की 800 मीटर दौड़ में प्रथम और 1500 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंकित कलूड़ा ने 3000 मीटर दौड़ में प्रथम और 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सोहन सिंह ने लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम, भाला फेंक प्रतियोगिता में द्वितीय और 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पीयूष सिंह ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी ने प्रशस्तिपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कहा कि खेलों के माध्यम से छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। छात्रों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना आती है। नेतृत्व क्षमता उत्पन्न होती है। इस मौके पर वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील राजपूत, विशन नेगी, आशीष चौहान आदि मौजूद रहे