ओर भी हैं राहें ….. नशे के ख़िलाफ़ एक कदम :- अंजली गुप्ता बत्रा
नशे के ख़िलाफ़ एक कदम का आयोजन संस्कार नशा मुक्ति केंद्र में किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी अंजली गुप्ता बत्रा ने की अंजली जी ने बताया की हमारा प्रयास ग्वालियर के युवाओं को नशे से दूर करना है और जो साथी नशे में डूब गये है उन्हें नशे के दलदल से बाहर निकालना है जिस क्रम में हमारे अलग अलग तरह के कार्यक्रम इन युवाओं के लिये करते है और कई लोगो ने नशा छोड़ दिया है नशा हमारे शरीर को ही नहीं हमारे सम्पूर्ण परिवार को नष्ट करता है
ट्रेनर के रूप में डॉ गीतेश आहूजा जी उपस्थित रहे उन्होंने कहाँ की जीवन में
सभी आदतों को ख़त्म करने के लिए दिमाग़ पर कंट्रोल ज़रूरी है हमारा दिमाग़ ही हमें सही ग़लत की पहचान कराता है
जब तक आप खुद नहीं चाहेंगे, कोई और आपका नशा नहीं छुड़ा पाएगा। सबसे पहले मन में ठान लें कि आप नशा छोड़ना चाहते हैं। शुरू में अपनी बात पर टिए रहने में दिक्कत आएगी, लेकिन अपने मन को मजबूत रखें। लत छोड़ने की वजहों को दिन में बार-बार मन में दोहराएं। हो सके तो ऐसी जगह पर लिखकर लगा दें, जहां आपकी बार-बार नजर पड़ती हो।