जिला अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखें : डीएम

चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, आयुर्वेदिक, आईसीयू, लैब पैथोलॉजी, नेत्र रोगओपीडी, दंत रोग ओपीडी, आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा साथ ही सीएमएस को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने के साथ ही दवा अस्पताल या जन औषधालय से देने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पताल में दवाइयों का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखे जाने के साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था हो इसके लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने 15 दिन में अस्पताल परिसर में बंद पड़े 300 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को भी संचालित करने के निर्देश सीएमओ को दिए।
उन्होंने सीटी स्कैन कक्ष को एक माह के भीतर तैयार करने को कहा। सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों में एंटी वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल, पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया, डॉ. प्रदीप बिष्ट, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग एलएम जोशी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप बिष्ट समेत जिला अस्पताल के कार्मिक मौजूद रहे।