ट्रायल में 65 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, बालिकाओं का ट्रायल आज
चंपावत। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों के ट्रायल शुरू हो गए। पहले दिन मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र के खिलाड़ियों के ट्रायल हुए। जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चंद्र पंत ने बताया कि चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में हुए ट्रायल में 65 बालकों ने हिस्सा लिया। बुधवार को बालिकाओं का ट्रायल होगा। जिला स्तरीय ट्रायल 19 से 21 सितंबर तक होंगे।
चार आयु वर्ग (14 से 17, 17 से 19, 19 से 21 और 21 से 23 वर्ष) में होने वाले ट्रायल के बाद जिले से चयनित होने वाले 100 बालक और 100 बालिकाओं को दो-दो हजार रुपये की मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी।
ट्रायल में उप क्रीड़ाधिकारी सीएस बिष्ट, जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोहरा, चंदन अधिकारी, मुकेश वर्मा, शंकर पांडे, अमित वर्मा, मनोल कलोनी, नीतू ढेक, रमेश चंद्र, ललित मोहन, अनिल कुमार, दिनेश नेगी, नंदू राम, जीवंती कोहली आदि ने सहयोग किया।
मुख्यमंत्री उदीयमान योजना के लिए हुआ ट्रायल
टनकपुर (चंपावत)। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में चयन के लिए मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 से 23 वर्ष आयु वर्ग के बालक खिलाड़ियों के ट्रायल् हुए। जिसमें नगर क्षेत्र के 80 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
खेल विभाग की ओर से आयोजित ट्रायल् स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा की देखरेख में हुए। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, फुटबाल, हॉकी, वॉलीबाल, क्रिकेट, ताइक्वांडो, कराटे, बैडमिंटन, जूडो, टेबल टेनिस खेल में ट्रायल हुए।
प्रत्येक आयु वर्ग और खेल में 2-2 बालक और एथलेटिक्स में 3-3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी 19 से 21 सितंबर तक टनकपुर स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। ट्रायल्स के आयोजन में फुटबाल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, रचित वल्दिया, ललित भट्ट, चंद्रशेखर खोलिया, ममता बिष्ट, सूरज पांडेय, विकास, अमन, दीपक पचोली, ने सहयोग दिया।