शिक्षक प्रशिक्षण का लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाएं : बलौदी
अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग के प्राथमिक शिक्षकों का बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान और विद्यालय सुरक्षा विषय पर रैमजे इंटर कॉलेज में छह दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलौदी ने शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों से प्रशिक्षण का लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाने का आह्वान किया। उप शिक्षा अधिकारी हवालबाग सुरेश चंद्र आर्या ने कहा कि निपुण भारत कार्यक्रम के उद्देश्यों, लक्ष्यों और अनुसंधानों को जानना जरूरी है। प्रशिक्षण में विकास खंड के 117 शिक्षक सहित कार्यक्रम संयोजक बद्री सिंह भैंसोड़ा, प्रशिक्षक जगदीश भंडारी, पूनम साह, विनीता जोशी आदि शामिल रहे।