संगीत प्रतियोगिता में शिक्षक-विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शिक्षक, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने गायन और नृत्य में अपनी प्रतिभा दिखाई। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडे ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभाशाली शिक्षकों और छात्रों को मंच प्रदान करने में उपयोगी है। कार्यक्रम समन्वयक डायट प्रवक्ता रवि कुमार जोशी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत 70 से भी अधिक वीडियो मिले थे। प्रदर्शन के आधार पर 24 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था। शिक्षकों ने तीन और छात्रों ने जूनियर व सीनियर वर्ग में दो विधाओं में प्रतियोगिता में भागीदारी की।
प्रतियोगिता के निर्णायक नृत्य विधा में नेहा बघरी, शास्त्रीय गायन में राजेंद्र प्रसाद और सुगम गायन में सविता जोशी थे। इस मौके पर प्रसिद्ध चांचरी गायक दीवान सिंह कोश्यारी, लोक गायक श्री गोपाल दत्त पंत, डॉ. केएस रावत, डाॅ. मनोज चौहान, डाॅ. सीएम जोशी, डॉ. हरीश चंद्र जोशी, डॉ. संदीप कुमार जोशी, डॉ. दया सागर, डॉ. भैरव दत्त पांडेय मौजूद रहे।