Mon. Nov 18th, 2024

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनी जन समस्याएं

टनकपुर (चंपावत)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत छीनीगोठ में शिविर लगाकर अधिकारियों ने जन समस्याएं सुनी। 17 में से 9 समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ। इसके अलावा विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में गांव में विद्युत लाइन के झूलते तारों से हादसा का खतरा बताते हुए ग्रामीणों ने तारों को ठीक कराए जाने की मांग उठाई। एसडीओ विद्युत ने बताया कि लाइन ठीक कराने के लिए टेंडर हो चुका है। 19 सितंबर के बाद लाइन दुरुस्त करा दी जाएगी। कार्यक्रम मेें सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीआर सैल, प्रधानाचार्य एसके पांडेय, नलकूप के एई बीएल गंगवार, एसडीओ विद्युत मयंक भट्ट, वीपीडीओ रीता बिष्ट, रश्मि जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *