सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा का गृहक्षेत्र पहुंचने पर किया स्वागत
लोहाघाट (चंपावत)। मुख्य सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा के अपने गृहक्षेत्र लोहाघाट पहुंचने पर परिजनों और लोगों ने स्वागत किया। सूचना आयुक्त पिथौरागढ़ दौरे से लौटने के दौरान अपने सूक्ष्म समय के लिए अपने गृह क्षेत्र लोहाघाट पहुंचे, जहां परिजनों और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर अपनी पुरानी यादों को साझा किया।
लोगों ने कहा कि अनिल पुनेठा के मुख्य सूचना आयुक्त बनने से क्षेत्र सहित जिले की खास पहचान बनी हुई है। आयुक्त पुनेठा ने युवाओं को कॅरिअर के लिए प्रेरित करते हुए लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया। इसके बाद चंपावत के लिए रवाना हुए। इस दौरान हरीश पुनेठा, गुड्डू कोठारी, बादल पुनेठा, धीरू पुनेठा, विनोद गोरखा, हेमंती भट्ट, संजय फर्त्याल आदि मौजूद रहे।