18 सितंबर से जौलीग्रांट से बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए शुरू होगी उड़ान
रुद्राक्ष एविएशन एक बार फिर 18 सितंबर से जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। दो धामों का प्रति व्यक्ति किराया 95 हजार रुपये होगा, जिसमें नाश्ता, खाना और वीआईपी दर्शनों की सुविधा शामिल है।
इस वर्ष चारधाम यात्रा सीजन में जौलीग्रांट से पहली बार रुद्राक्ष एविएशन के एमआई 17 हेलिकाॅप्टर ने एक मई से बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए उड़ान सेवा शुरू की थी। भारी बारिश के चलते 20 जून के बाद उड़ान बंद हो गई थी। इस अवधि में जौलीग्रांट से करीब एक हजार श्रद्धालुओं ने दोनों धामों के दर्शन किए थे। अब बरसात बंद होने के बाद रुद्राक्ष एविएशन 18 सितंबर से जौलीग्रांट से फिर से दोनों धामों के लिए उड़ान भरने जा रहा है। 15 सितंबर तक हेलीपैड पर स्टाफ और मेंटीनेंटस टीमों को भी तैनात कर दिया जाएगा। जिसके बाद श्रद्धालु हेली सेवा से जौलीग्रांट से नियमित कपाट बंद होने तक बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने जा सकेंगे।
जौलीग्रांट से हेलिकाॅप्टर का यह रहेगा हवाई रूट
जौलीग्रांट से बद्री-केदार की उड़ान कुल दो घंटे की होगी। जिसमें एक घंटा जाने और एक घंटा वापस आने का होगा। जिसमें हेलिकाॅप्टर जौलीग्रांट से उड़ान भरकर पहले बद्रीनाथ जाएगा। जिसमें एक घंटा लगेगा। वहां से दर्शन कराकर हेलिकाॅप्टर आधे घंटे में गुप्तकाशी लैंड करेगा। गुप्तकाशी से दूसरे छोटे चौपर से श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जाया जाएगा। फिर वापस गुप्तकाशी से श्रद्धालुओं को लेकर एमआई 17 आधा घंटे की उड़ान के बाद जौलीग्रांट में लैंड होगा। टिकट ऑनलाइन या संबंधित कंपनी से सीधे कराई जा सकती है।
रुद्राक्ष एविएशन एमआई 17 सीरीज के एडवांस हेलिकाॅप्टर से दोबारा 18 सितंबर से दो धामों की उड़ान शुरू करने जा रही है। इस बार हेलिकाॅप्टर 20 सीटर होगा। जिसमें पिछले हेलिकाॅप्टर के मुकाबले दो सीटें अधिक होंगी। किराया भी पिछली बार से कम रखा गया है। – राज शाह ऑपरेशन मैनेजर रुद्राक्ष एविएशन जौलीग्रांट