Asia Cup 2023: हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के मुरीद हुए रोहित शर्मा, तारीफ में पढ़े कसीदे
एशिया कप में श्रीलंका को बेहद ही कड़े मुकाबले में 41 रन से मात देने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा का मानना है कि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की गेंदबाजी का ही कमाल रहा कि टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर पाई. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या का मुश्किल सफर भी बयां किया.
रोहित शर्मा ने कहा, ”श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला अच्छा रहा. हमें एक मुश्किल पिच पर इतना कड़ा मुकाबले खेलने से प्रेशर की स्थिति का सामना करने का मौका मिला. बहुत सारे मामलों में यह मुकाबला चुनौती भरा था. हम इस तरह की पिचों पर आगे भी खेलने की कोशिश करेंगे.”
हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कप्तान रोहित ने कहा, ”हार्दिक पाड्या ने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. इस तरह की परफॉर्मेंस आप एक दिन की मेहनत से नहीं दे सकते हैं. हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को देखना सुखद है. ऐसा लग रहा था कि हार्दिक पांड्या हर गेंद पर ही विकेट हासिल करने वाले हैं.”
17 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल
कुलदीप यादव के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ”इ पिच पर यह लक्ष्य डिफेंड कर पाना आसान नहीं था. कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. कुलदीप लगातार ही अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया. हमारे लिए कुलदीप की वापसी राहत भरी है. पिछले 10 मैचों में हम देख सकते हैं कि कुलदीप गेंदबाजी से क्या कमाल कर रहे हैं.”
बता दें कि श्रीलंका ने भारत की पारी को 213 रन पर ही समेट दिया था. लेकिन कुलदीप यादव ने चार विकेट हासिल करते हुए भारत को 41 रन से जीत दिलाई. भारत इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गया है.
इतना ही नहीं भारत की जीत के साथ ही पाकिस्तान भी टूर्नामेंट में बना हुआ है. अगर पाकिस्तान राउंड-4 के अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हराने में कामयाब हो जाता है तो फिर वह फाइनल का टिकट हासिल कर लेगा. एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाना है.