यूपीए से भी कमजोर घमंडिया इंडी गठगंधनः पीयूष गोयल
ग्वालियर। केन्द्रीय कपडा मंत्री पीयूष गोयल का मानना है कि देश में यूपीए की जगह बना घमंडिया इंडी गठबंधन यूपीए से भी कमजोर गठबंधन है। उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश में आकर चुनाव प्रचार जरूर करे । उन्होंने यह भी जोडा कि प्रदेश में चुनाव का माहौल है और घमंडिया गठबंधन के युवराज विदेश घूम रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा इसका पता नहीं है।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उनसे वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूछे सवाल पर गोयल ने कहा कि ये विचार कई पार्टियों के नेताओं ने अलग अलग समय में रखा है, ये विचार लागू होता है तो देश का रुपया, समय, कर्मचारियों के काम की बचत होगी, उन्होने कहा कि विपक्ष डरता है, न तो उसके पास चेहरा है न चरित्र है,
विपक्ष चाहता नही है कि देश मे विकास हो,विपक्ष की जब सत्ता रही तो देश प्रदेश विकास में पिछड़ें रहे हैं, उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति वन नेशन वन इलेक्शन के लिए बनाई गई है उसके विचार सामने आने के बाद कोई फैसला किया जायेगा। केन्द्र और मध्यप्रदेश के बारे में उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज की सरकारों ने विकास के नए आयाम बनाए है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्य में जनता मन बना चुकी है कि वह इस बार फिर चुनाव में एक तरफा निर्णय करेगी। अब जो चुनाव होगा, जनता ने मन बना लिया है, प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलेगा।
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले की घटना के बारे में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुखद घटना हुई है, सरकार सख्त कदम उठाएगी, उन्हांेने कहा कि वह मृतक परिवारों के प्रति संवेदनाए व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन जम्मू कश्मीर में हालात चार साल में बदले हैं वहां पत्थरबाजी की घटनाएं थम गई है, फारूख अबदुल्ला द्वारा पाकिस्तान और आतंकवादियों से बात करने को लेकर उन्होंने कहा कि वह इस संवेदनशील मामले पर भी राजनीति कर रहे हैं। उनके कार्यकाल में क्या हुआ यह सबको विदित है।
उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनानत धर्म के विरूद्ध बोलने पर उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म पर गलत बयानी करना संविधान के खिलाफ है, ये सोची समझी रणनीति है, आज जनता इसके खिलाफ है। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मध्यप्रदेश सरकार के विकास कार्यो की तारीफ करते हुये कहा कि डबल इंजन की सरकार में बेहतर विकास हुये हैं वहीं लाडली बहनों को भी तथा गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मध्यप्रदेश में नए निवेश की धीमी गति पर पूछे गये एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि यह गलत है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले दिनों कई बडे निवेश हुये है और उद्योगदर बेहतर रही है। पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं संभागीय मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।