बाजपुर सीएचसी में चार दिन ही मिली अल्ट्रासाउंड की सुविधा
बाजपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड सप्ताह में मात्र चार दिन ही हो रहे हैं। सीएमएस डॉ. पंकज माथुर ने बताया कि सीएचसी में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विनय यादव व्यवस्था के तहत सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को बाजपुर और बुधवार व शनिवार को जसपुर सीएचसी में कार्य देखते हैं। इस कारण बाजपुर अस्पताल में मात्र चार दिन ही मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलती है। गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा निशुल्क है, जबकि अन्य मरीजों के लिए 476 रुपये निर्धारित शुल्क पर अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं। अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 35 एक्स-रे होते हैं।