बीडीसी खटीमा की बैठक में छाया रहा आयुष्मान कार्ड का मामला
खटीमा। ब्लॉक सभागार में बृहस्पतिवार को बीडीसी की बैठक हुई। इसमें बीडीसी सदस्यों ने भूकटाव, पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य आदि मामले उठाए। अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने आयुष्मान कार्ड का लाभ मरीजों को न मिल पाने की समस्या बताई।
ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी की अध्यक्षता में हुई बीडीसी की बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज न होने से मरीज परेशान हैं। डेंगू से बचाव के लिए रसायन छिड़कने की मांग की गई। विधायक भुवन कापड़ी ने पात्रों को खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड दिलाने के लिए कहा। ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रवीन बिष्ट ने कहा कि विकासखंड में बिजली के करीब दो सौ पोल चाहिए। बीडीसी सदस्य सपना देवी ने बिजली के झूलते तार से दुर्घटना की आशंका जताई।
नौगवांनाथ की ग्राम प्रधान ललिता देवी ने खेतों के बीच से ट्रांसफार्मर हटाने, भुड़ियाथारू की बीडीसी सदस्य सोनी गिहार ने सड़क सुधारने की मांग की। बीडीओ धर्मेंद्र कन्याल ने संचालन किया। बैठक में डीडीओ तारा हयांकी, सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी, सिंचाई विभाग के ईई आनंद सिंह नेगी, खाद्य विभाग के एआरओ धर्मेंद्र सिंह धामी, लघु सिंचाई विभाग के एई गुरदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. वीपी सिंह, ऊर्जा निगम के एसडीओ अंबिका यादव, लोनिवि के एई प्रेम तिवारी आदि थे।